राज्य सरकार से रजिस्टर्ड प्रदूषण जांचने वाली वायरल प्रदूषण फैला रही है। इसका हाल ही में एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें जयपुर में रजिस्टर्ड एक वाहन प्रदूषण फैलाते हुआ सफर कर रहा है। दूसरी तरफ लाेग उसका वीडियो बना रहे है। इस वीडियो काे पिछले दिनाे सोशल मीडिया पर अपलाेड किया गया था । ये ट्विटर, फेसबुक और वॉट्सअप पर ये जमकर वायरल हुआ है।
इसे देखने के बाद सरकारी सिस्टम की कमी काे देखकर लाेगाें की हंसी छूट रही है। इस सफेद वाहन का नंबर आरजे 14 जीई 2374 है, जाे अब परिवहन विभाग की नजर में आ चुका है। हालांकि इस मामले में अब तक काेई कार्रवाई सामने नहीं आई है। बहरहाल, इस चलते-फिरते जांच केंद्र पर अब किसी भी समय कार्रवाई हाे सकती है।